मुंबई की रिहायशी इमारत में आग, कोई हताहत नहीं…
मुंबई, 08 सितंबर। मुंबई के कुर्ला में स्थित एक रिहायशी इमारत में शुक्रवार तड़के आग लग गई, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुर्ला पूर्व के कुरैशी नगर इलाके में स्थित गैलेक्सी इमारत के मीटर बक्से में शार्ट-सर्किट की वजह से शुक्रवार सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस और अग्निशमन कर्मी सूचना प्राप्त होने के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और सात बजकर 15 मिनट के करीब आग पर काबू पा लिया गया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…