धोखाधड़ी कर नौकरी हासिल करने का आरोपी गिरफ्तार…
बलिया (उत्तर प्रदेश), । दूसरे से परीक्षा दिलवाकर बलिया जिला अदालत में नौकरी हासिल करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने बताया कि बलिया शहर कोतवाली में बुधवार को दीवानी अदालत के केंद्रीय नाजिर विनोद कुमार गुप्ता की तहरीर पर इलाहाबाद जिले के फूलपुर के रहने वाले महेंद्र कुमार मौर्य के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। मौर्य को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तरफ से इसी साल 16 मई को जिला जज को एक पत्र भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि समूह ‘घ’ (चतुर्थ श्रेणी) के 31 पदों पर नियुक्ति करके चयनित लोगों के दस्तावेज का सत्यापन कर उन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया जाए।
आनंद ने बताया कि इसी क्रम में महेंद्र कुमार मौर्य को नियुक्ति पत्र जारी किया गया और उसने 22 जून को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पिछली छह सितम्बर को दस्तावेजों की जांच के दौरान पाया गया कि मौर्य की पत्रावली में उपलब्ध फोटो का मिलान ड्यूटी पर तैनात व्यक्ति से नहीं हो रहा है। मौर्य की फोटो व इलाहाबाद उच्च न्यायालय के पोर्टल पर उपलब्ध फोटो में भी भिन्नता पाई गई।
उन्होंने बताया कि इस तरह जांच में एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति से परीक्षा दिलाकर धोखाधड़ी से नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया। इस पर पुलिस ने मौर्य को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…