कार हटाने को लेकर विवाद, घर में घुसकर बुरी तरह पीटा…
ग्रेटर नोएडा, । पड़ोसी से घर के बाहर खड़ी कार को हटाने को कहना एक व्यक्ति को खासा महंगा पड़ गया। कार मलिक ने अपने परिजनों के साथ पड़ोसी के घर में घुसकर उसके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है।
चिपियाना बुजुर्ग गांव निवासी राकेश ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उसके पड़ोसी अमित पुत्र राजवीर ने अपनी कार उनके दरवाजे के सामने खड़ी कर दी। उसने जब अमित से कार हटाने को कहा तो उसने कार हटाने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हो गया। वाद विवाद के दौरान अमित अपने भाई विनीत, मुकेश, आशीष के साथ लाठी डंडे लेकर जबरन उसके घर में घुस आया और गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके व परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हो फरार हो गए।
पीड़ित अमित ने बताया कि मारपीट की इस घटना में उसे व उसके भाई विजयपाल को काफी चोट आई है। आरोपियों द्वारा की गई मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। राकेश के मुताबिक अमित ने अपने घर का बिजली का मीटर भी उनकी दीवार पर लगवा रखा है। इसके अलावा उनके घर में ताक झांक करने के लिए अमित ने सीसीटीवी कैमरे का फोकस भी उसके घर की तरफ का किया हुआ है। सीसीटीवी कैमरे से आरोपी उसकी निजी प्रक्रिया पर नजर रखते हैं और प्रतिदिन उनका मानसिक शोषण करते हैं। राकेश ने आरोपियों से जान माल की हानि का संदेह भी जताया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…