हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों और बैनामा लेखकों में उबाल, की हड़ताल…

हापुड़ की घटना को लेकर वकीलों और बैनामा लेखकों में उबाल, की हड़ताल…

नोएडा, । पिछले दिनों हापुड़ में वकीलों पर पुलिस के लाठीचार्ज का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे लेकर जगह-जगह हड़तालों का दौर भी जारी है। पुलिस की लाठीचार्ज की निंदा करने के साथ ही प्रदेश भर धरना और प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी क्रम में अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बार एसोसिएशन नोएडा के बैनर तले भी हड़ताल कर धरना दिया गया।

बता दें कि पिछले दिनों हापुड़ की एक महिला अधिवक्ता और उनके पिता के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके विरोध में वकीलों ने हापुड़ में प्रदर्शन मार्च किया था। वकीलों के प्रदर्शन मार्च को रोकने के क्रम में पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया था, जिसमें कई वकील घायल हो गए थे। इसके बाद से ही प्रदेश भर में विभिन्न बार एसोसिएशन के बैनर तले दोषी पुलिस अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर हड़ताल और प्रदर्शनों का दौर जारी है। वकीलों ने दोषी पुलिस अधिकारियों के साथ ही वहां के जिलाधिकारी और एसएसपी के ऊपर भी कार्यवाही करने की मांग की है।

इसी क्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्यों ने आज हड़ताल कर कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन भी किया और धरना देकर दोषियों के विरुद्ध अविलंब कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर अधिवक्ता एवं बैनामा लेखक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएस नागर, पूर्व अध्यक्ष सचिन रघुवंशी, एनके शर्मा, प्रवीण डेढ़ा, महेंद्र यादव, प्रमोद गोयल, संदीप त्यागी, बीएन तिवारी, बिलाल बरनी, मनोज अधाना, बिजेंदर, राधेश्याम सहित एसोसिएशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…