बुशरा बीबी को गिरफ्तारी की आशंका, लाहौर हाई कोर्ट से लगाई गुहार…
लाहौर, 05 सितंबर । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका व्यक्त करते हुए लाहौर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुशरा बीबी ने सोमवार को अपने वकील मुश्ताक अहमद मोहल के माध्यम से हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।याचिका में संघीय और प्रांतीय सरकारों के साथ-साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रतिवादी बनाया गया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…