फरदीन खान ने बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर शेयर की…

फरदीन खान ने बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर शेयर की…

मुंबई, 02 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है।
फरदीन खान काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं।फरदीन खान आखिरी बार वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आये थे।अब वह जल्द ही अपने कमबैक के लिए तैयार हैं।
फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर वह अपने बाइसेप्स दिखाते हुए दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में उन्हें समर्थन देने और उन पर प्यार बरसाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। फरदीन ने पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरी हालिया पोस्ट पर जबरदस्त समर्थन और पॉजिटिविटी दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आपके दयालु शब्द और प्रोत्साहन मेरे लिए ऊर्जा हैं। मैं वास्तव में आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। प्यार बांटते रहें और उन्नति करते रहें। बेहतरीन रहो।फरदीन खान के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने कमेंट किया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…