मप्र : सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो घायल…
खरगोन, 02 सितंबर। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे सनावद थाना क्षेत्र के बदुद गांव के पास हुई।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) धर्मवीर सिंह ने कहा कि कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार सनावद पुलिस थाने के दो उपनिरीक्षकों और एक आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया, ‘इस दुर्घटना में वाहन में सवार दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।’
सिंह के मुताबिक, पांचों पुलिसकर्मी एक धार्मिक जुलूस में लगी ड्यूटी पूरी करने के बाद खरगोन से सनावद लौट रहे थे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…