यूएस ओपन: अंतिम 16 में पहुंचे जोकोविच, कड़े मुकाबले में लास्लो जेरे को दी शिकस्त…
न्यूयॉर्क, 02 सितंबर। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के अंतिम 16 में जगह बना ली है। उन्होंने यहां आर्थर ऐश स्टेडियम में शनिवार को खेले गए तीसरे दौर के मुकाबले में हमवतन 32वें नंबर के खिलाड़ी लास्लो जेरे को पांच सेटों तक चले कड़े मुकाबले में शिकस्त दी।
23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन जोकोविच ने पहले दो सेटों मिली हार के बाद वापसी करते हुए जेरे पर 4-6, 4-6, 6-1, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज कर चौथे दौर में प्रवेश किया। मैच के बाद जोकोविच ने कहा, यह मेरे द्वारा यहां कई वर्षों में खेले गए सबसे कठिन मैचों में से एक है, इसका श्रेय लास्लो को जाता है, जिन्होंने सबसे अच्छा टेनिस खेला जिसे मैंने कभी खेलते हुए देखा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…