ग्लोबल मार्केट से मिले जुले-संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख…

ग्लोबल मार्केट से मिले जुले-संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी का रुख…

नई दिल्ली, 01 सितंबर । ग्लोबल मार्केट से आज मिले संकेत नजर आ रहे हैं। अमेरिका में आज नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आने वाले हैं। उसके पहले पिछले सत्र में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान मिला-जुला कारोबार होता रहा। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार पर दबाव बना रहा। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,790.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 4,507.66 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,034.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान उतार चढ़ाव होता रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.46 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,439.13 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,316.70 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। दूसरी ओर, डीएएक्स इंडेक्स 0.35 प्रतिशत मजबूत होकर 15,947.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज आमतौर पर मजबूती बनी नजर आ रही है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 के सूचकांक बढ़त के साथ और 2 सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स और हैंग सेंग इंडेक्स में आज छुट्टी होने के कारण कारोबार नहीं हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी फिलहाल 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,397.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,565.75 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।

दूसरी ओर, निक्केई इंडेक्स 186.60 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की मजबूती के साथ 32,805.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,680.66 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,562.32 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 6,967.28 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स से 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,127.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…