टोयोटा ने अगस्त में 22,910 इकाइयों की रिकॉर्ड मासिक बिक्री दर्ज की…
नई दिल्ली, 01 सितंबर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अगस्त में 22,910 इकाइयों के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की।
पिछले महीने डीलरों को कंपनी की कुल आपूर्ति 53 प्रतिशत बढ़कर 22,910 इकाई हो गई, जबकि अगस्त 2022 में यह आंकड़ा 14,959 इकाई का था।
समीक्षाधीन माह में कंपनी की घरेलू थोक बिक्री 20,970 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,940 इकाई रहा।
टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री व रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने एक बयान में कहा, ‘‘मजबूत बिक्री और बढ़ी हुई मांग ब्रांड के प्रति ग्राहकों की लगातार बढ़ती रुचि को दर्शाती है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और इनोवा हाईक्रॉस की मजबूत मांग जारी है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…