भोपाल में पैदल सड़क पार कर रहे युवक की एंबुलेंस की चपेट में आने से मौत…

भोपाल में पैदल सड़क पार कर रहे युवक की एंबुलेंस की चपेट में आने से मौत…

भोपाल, 01 सितंबर । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में बीआरटीएस (बस रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम) कॉरिडोर में सड़क पार कर रहे एक युवक की एंबुलेंस की चपेट में आने से मौत हो गई।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मिसरोद थाना प्रभारी आरएस शर्मा ने बताया कि हादसा बृहस्पतिवार शाम भोपाल के नर्मदापुरम रोड पर हुआ।

उन्होंने बताया कि युवक पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बागसेवनिया की तरफ से मिसरोद की ओर जा रही निजी अस्पताल की एक एंबुलेंस ने युवक को रौंद दिया। वाहन की रफ्तार अधिक होने के कारण युवक एंबुलेंस के नीचे फंसकर करीब 10 मीटर तक घिसटता चला गया।

अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पथराव कर एंबुलेंस वैन के कांच तोड़ दिये। पुलिस ने युवक को भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। पुलिस एंबुलेंस के चालक को गिरफ्तार कर मामले में आगे की जांच कर रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…