बस और ट्रक में टक्कर से एक की मौत, तीस घायल…

बस और ट्रक में टक्कर से एक की मौत, तीस घायल…

बड़वानी, 01 सितंबर। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के अंतर्गत आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिजासन घाट में आज एक निजी यात्री बस को पीछे से ट्रक द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा तीस लोग घायल हो गए।
सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कमल सिंह चौहान ने बताया कि आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मध्यप्रदेश महाराष्ट्र सीमा पर स्थित बिजासन घाट के मोड़ पर आटे से भरे ट्रक ने आगे चल रही निजी यात्री बस को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के चलते निजी यात्री बस पैदल जा रहे राहगीर को चपेट में लेते हुए पलट गयी। ट्रक भी असंतुलित होकर पहाड़ में जा घुसा।
घटना में पैदल जा रहे राहगीर राजमली निवासी 50 वर्षीय मिस्त्री वास्कले की मृत्यु हो गई तथा बच्चों महिलाओं समेत 30 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से वहां से करीब 16 किलोमीटर दूर सेंधवा के शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घटना में ट्रक चल चालक स्टेयरिंग में फंसकर घायल हो गया था। उसे भी निकाल कर शासकीय अस्पताल लाया गया है। मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र के नासिक जा रही बस को आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाकर आवागमन को सुचारु किया जा रहा है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…