पाकिस्तान में सैन्य काफिले पर आतंकी हमले की तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी…
इस्लामाबाद, 01 सितंबर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैन्य काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। गुरुवार को इस हमले में बाइक सवार आत्मघाती आतंकी ने सेना के काफिले को धमाके से उड़ा दिया। घटना में पाकिस्तान के 9 सैनिकों की मौत हो गयी थी और 17 अन्य घायल हो गए थे।
जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में सेना का काफिला जा रहा था। अचानक बाइक सवार आया और सेना के काफिले के एक वाहन से अपनी बाइक टकरा दी। टक्कर होते ही तेज धमाका हुआ और काफिले के वाहन हवा में उड़ गए। पाकिस्तान की सेना की जनसंपर्क इकाई इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) की ओर से जानकारी दी गयी कि सेना के काफिले से बाइक टकराने वाला आत्मघाती हमलावर था और उसने शरीर पर बंधे बम के जखीरे के साथ सेना के काफिले पर नियोजित हमला किया था। आत्मघाती हमले से जोरदार विस्फोट हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। जिस वाहन से आत्मघाती बाइक सवार आतंकी टकराया था, उस वाहन के परखचे उड़ गए और उसमें सवार नौ सैनिकों की मौत हो गयी। 17 अन्य जवान जख्मी भी हुए थे। घटना के बाद सुरक्षाबलों और जांच एजेंसियों ने मौके पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर दी और हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है।
आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। खासकर टीटीपी द्वारा पाकिस्तान में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया गया है। टीटीपी कई आतंकी संगठनों का समूह है, जिसकी स्थापना साल 2007 में की गई थी। अफगानिस्तान की सीमा से लगते खैबर पख्तूनख्वा में इस आतंकी संगठन का काफी प्रभाव है और यहां कई आतंकी हमलों के पीछे टीटीपी की भूमिका रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…