सेना के वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत…
जैसलमेर, 31 अगस्त । जैसलमेर शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा पर सेना के वाहन से टक्कर से बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बुधवार देर शाम को हुआ। शहर कोतवाल सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया कि बाइक सवार दिलीप (21) पुत्र श्रवणराम व कैलाश (25) पुत्र पुरखाराम दोनों ट्रांसपोर्ट नगर से अमरसागर भील बस्ती स्थित अपने घर जा रहे थे। इस दौरान टांसपोर्ट नगर चौराहा पर सामने से आ रहे एक सेना के वाहन से बाइक को टक्कर लगी, जिससे मौके पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों को जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…