धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की 15 और कंपनियां भेजी जाएंगी…
कोलकाता, 31 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 15 और कंपनियां भेजेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि ये सुरक्षाकर्मी शनिवार तक पहुंच जाएंगे।
पश्चिम बंगाल सरकार को बुधवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत निर्वाचन आयोग की सलाह पर यह निर्णय लिया है। धूपगुड़ी उपचुनाव के लिए सीएपीएफ की कुल 30 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इसने राज्य सरकार से तैनाती में संबंधित विभागों के साथ सहयोग करने को भी कहा। भाजपा विधायक बिष्णु पद रे की 25 जुलाई को मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था। उपचुनाव पांच सितंबर को होगा और मतगणना आठ सितंबर को होनी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…