प्रयागराज में युवक की गोली मारकर हत्या…
प्रयागराज, 30 अगस्त । जिले के गंगा पार थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत 40 नंबर गुमटी के पास बुधवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि पंकज यादव (27) को कथित तौर पर उसके दोस्त ने आज सुबह गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पंकज यादव का दोस्त 40 नंबर गुमटी के पास एक क्लीनिक में वार्ड ब्वाय का काम करता है और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद उसने पंकज पर गोली चला दी।
भारती ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…