वैशाली में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या की…

वैशाली में एक व्यक्ति ने पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या की…

हाजीपुर, 30 अगस्त। बिहार में वैशाली जिले के काजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो पुत्रियों की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चांदी धनखी गांव लाल बाबू सिंह ने पारिवारिक विवाद को लेकर पत्नी आशा देवी (30) और दो पुत्री नंदिनी कुमारी (13)तथा कशिश (12) की तेज धरदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी लाल बाबू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…