अगली ईवी नीति चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को विस्तार देने पर केंद्रित होगी : दिल्ली परिवहन आयुक्त…
नई दिल्ली, 29 अगस्त। दिल्ली परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि अगली इलेक्ट्रिक वाहन नीति चार्जिंग के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और खरीद प्रोत्साहन के लिए वित्तपोषण विकल्पों का विस्तार करने पर केंद्रित होगी।
इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति, 2020 की अवधि गत आठ अगस्त को पूरी हो गई थी जिसे दिल्ली सरकार ने बढ़ा दिया है।
भारतीय जी20 सचिवालय के साथ ‘इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन’ (आईसीसीटी) द्वारा स्वच्छ परिवहन पर सोमवार को आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुंद्रा ने कहा कि सरकार अब विद्युतीकरण के लक्ष्य पर काम करेगी जिसके अंतर्गत बसों के बेड़े में 80 फीसदी बसें इलेक्ट्रिक होंगी।
उन्होंने कहा कि अगली ईवी नीति में हल्के एवं मध्यम ट्रक या मालवाहक वाहनों को लक्षित किया जा सकता है जिनका शहरों में आवागमन होता है।
उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ”उदाहरण के लिए कूड़ा ढोने वाली गाड़ियों, टैंकरों और स्कूल बसों के बारे में भी विचार किया जा सकता है।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…