गदर 2 ने 450 करोड़ की कमाई की…
मुंबई, 28 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ वर्ष 2001 में रिलीज हुयी थी। इस फिल्म में सनी देओल ,अमीष पटेल और अमरीश पुरी ने अहम भूमिका निभायी थी। ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल गदर 2 में एक बार फिर से सनी और अमीषा की जोड़ी है। ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुयी है। गदर 2′ ने पहले सप्ताह में 284 करोड़ की कमाई की थी। गदर 2 एक-एक कर कई रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के अनुसार ‘गदर 2’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी में 450 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने यह बेंचमार्क मात्र 17 दिनों में हासिल किया है। इससे पहले ‘पठान’ के नाम यह रिकॉर्ड था।शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 18 दिनों में 450 करोड़ के आंकड़े को टच किया था। वहीं प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को यहां तक पहुंचने में 20 दिनों का वक्त लगा था। ‘गदर 2’ की 17 दिनों की कुल कमाई अब 456.95 करोड़ रुपए हो गई है। ‘गदर 2 में सनी और अमीषा के साथ उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा, सिमरत कौर, लव सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…