अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो चीन के दौरे पर…

अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो चीन के दौरे पर…

बीजिंग, 28 अगस्त। अमेरिका की वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो चीन के चार दिववसीय दौरे पर हैं। वह रविवार रात बीजिंग पहुंचीं। वह तीन महीने से कम समय में चीन की यात्रा करने वाली चौथी वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी हैं। जीना की इस यात्रा की अमेरिका और चीन के मीडिया में काफी चर्चा है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बीजिंग हवाई अड्डे पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय के अमेरिकी और ओशिनिया मामलों के विभाग के महानिदेशक लिन फेंग ने उनका स्वागत किया। जीना की इस यात्रा से दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के बीच तनावपूर्ण संबंधों को आसान बनाने की व्यापक उम्मीद है। साथ ही यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब चीन की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी हो रही है। देश में विश्वास का संकट मंडरा रहा है। अमेरिका ने चीन की कंपनियों में निवेश को सीमित करते हुए अपने सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा दिया है।

अमेरिकी और चीन के अधिकारियों के संकेतों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हालांकि कई बड़े मुद्दों को रायमोंडो और उनके समकक्ष के बीच बैठकों में हल नहीं किया जा सकता है, लेकिन अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े निर्यात बाजार के साथ समझौते के संभावित क्षेत्र हैं।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…