दीवार गिरने से महिला की मौत…
नोएडा, 28 अगस्त । थाना ईकोटेक -3 क्षेत्र के खैरपुर गुर्जर गांव में बीती रात आई तेज आंधी के चलते एक दीवार गिर गई और उसके नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खैरपुर गुर्जर गांव में किराए पर रहने वाली प्रीति (28 वर्ष) बीती रात को अपने घर से बाहर कहीं जा रही थी। तभी तेज आंधी आ गई। उन्होंने बताया कि आंधी के चलते एक निर्माणाधीन मकान की दीवार भर-भराकर गिर गई। महिला दीवार के मलबे के नीचे दब गई। उसे गंभीर चोट आई। आसपास के लोगों ने उन्हें मलबे के नीचे से निकालकर उसे एक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…