भारत-पाकिस्तान सीमा पर मिली एंटी पर्सनल माइन्स…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-60-9.jpg)
जैसलमेर, 25 अगस्त। भारत-पाकिस्तान सीमा पर राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर के म्याजलार क्षेत्र में केरला के पास एक जिंदा एंटी पर्सनल माइन्स मिला है।
सीमा सुरक्षा बल के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिंदा एंटी पर्सनल माइंस मिलने के बाद सीमावर्ती इलाके तथा सिविल क्षेत्र में सुरक्षा के साथ सावधानी बरती जा रही है।
बीएसएफ, पुलिस एवं अन्य एजेंसियों के मौके पर पहुंचने की जानकारी है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…