नवोदय विद्यालय के आठ छात्रों के खिलाफ अपने ही स्कूल के छात्र से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज…
मुजफ्फरनगर (उप्र), 24 अगस्त। मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में एक नवोदय विद्यालय के छात्रावास के आठ छात्रों द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले एक लड़के के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि पीड़ित के परिवार द्वारा बुधवार को थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार बीते 17 अगस्त को हॉस्टल में आठ लड़कों ने पीड़ित लड़के की पिटाई की और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि इन्हीं लड़कों ने 25 जुलाई को भी हॉस्टल में उसके साथ कुकर्म किया था।
शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर सभी आठ आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित लड़के को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
इस बीच, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपी छात्रों को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…