7 लोगों पर अपहरण करने और मारपीट का आरोप…
ग्रेटर नोएडा,। थाना फेस-2 में 7 लोगों के खिलाफ एक व्यक्ति का अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अगवा युवक ईंट गाड़ी पर मजदूरी करता था। अगवा युवक के भाई का आरोप है कि सूचना मिलने के बाद भी थाना फेस-2 पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। ग्राम अली वर्दीपुर निवासी समयदीन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका भाई सलाउद्दीन व रफ़ाकात र्ईंट ढोने वाली गाड़ी पर काम करते हैं। गत 18 अगस्त की शाम को नया गांव में राजू, सद्दाम, आमिर, बादशाह, मुस्ताक, समीर उर्फ याकूब, शौकीन पहुंचे। इन लोगों ने उसके भाई सलाउद्दीन व रफ़ाकात को उठाकर अपनी गाड़ी में डाल लिया। विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। आरोपियों ने उसके भाई सलाउद्दीन व रफ़ाकात को अलग-अलग स्थान पर ले जाकर नशे की हालत में जमकर मारा-पीटा। हालत बिगडऩे पर आरोपियों ने रफाकत को छोड़ दिया जबकि उसके भाई सलाउद्दीन का कोई पता नहीं है। समयदीन ने बताया कि बदमाशों के चंगुल से छूटे रफाकत ने 20 अगस्त को थाना फेस-2 पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई कार्रवाई नहीं की। समयदीन के मुताबिक आरोपी हफ्ता वसूली, हत्या व फिरौती मांगने जैसे संगीन अपराधों में कई बार जेल जा चुके हैं। उसने अपने भाई की जान को खतरा बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में 7 नामजद लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपी व अगवा युवक की तलाश की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…