बाइक सवार बदमाशों ने युवती का आइफोन लूटा…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-3-18.jpg)
नोएडा, । सेक्टर-101 के पास हाईस्पीड बाइक सवार बदमाशों ने युवती का आईफोन लूट लिया और धक्का देकर फरार हो गए। मोबाइल में युवती के दस्तावेज भी थे। सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-78 निवासी तमन्ना ने बताया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में काम करती हैं। वहां से ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह घर लौट रही थीं, तभी सेक्टर-101 के पास हाईस्पीड केटीएम बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आए और उसे धक्का देकर आईफोन लूटकर भाग गए। उसने ऑनलाइन शिकायत की तो वह रिजेक्ट हो गई। इसके बाद युवती ने संबंधित थाने में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…