मार्केट में खड़ी कार से लैपटॉप व बैग चोरी…

मार्केट में खड़ी कार से लैपटॉप व बैग चोरी…

नोएडा,। रात के अंधेरे में और चोरी छुपे तो आपने चोरी की कई घटनाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन आज कल तो चोर इतने शातिर हो गए हैं कि आंखों के सामने से आपका कीमती समान लेकर चले जाएंगे, और आपको पता भी नहीं चलेगा। ऐसी ही एक घटना नोएडा से सामने आई है। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-42 में चोरों ने एक कार से लैपटॉप, 6 हजार रूपए, बैग आदि चोरी कर लिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सेक्टर-49 यामाहा विहार निवासी रिचा चौधरी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह गत 16 अगस्त को अपने ऑफिस से घर लौट रही थी। सेक्टर-42 मार्केट में वह कुछ सामान खरीदने के लिए रुकी। कार को मार्केट के बाहर खड़ी कर वह सामान लेने चली गई। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटी तो उसे कार से लैपटॉप, बैग गायब मिला। उसने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। आप सोच सकते हैं कि आपको किस हद तक सतर्क रहने की आवश्यकता है। भरी बाजार में चोरी हो गई। मार्केट से समान लाने में कितना ही वक्त लगता है, लेकिन इतने कम समय में शातिर चोर ने कार से कीमती सामान उड़ा लिए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने यह दावा किया है कि साथ ही रिचा को यह आश्वासन भी दिया है कि वह जल्द से जल्द चोर को पकड़ कर सामने ले आएंगे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…