युवती ने बाइक पर पिस्तौल लेकर स्टंट किया…

युवती ने बाइक पर पिस्तौल लेकर स्टंट किया…

ग्रेटर नोएडा, । सुपर बाइक पर स्टंटबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में बाइक पर पीछे खड़े होकर युवती दोनों हाथों में पिस्तौल लेकर स्टंट कर रही है। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा का बताया गया है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक युवक बिना हेलमेट नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सुपर बाइक चलाते दिख रहा है। बाइक पर पीछे बैठी एक लड़की स्टंट कर रही है। युवती के दोनों हाथ में पिस्तौल है। वह बाइक पर पीछे खड़े होकर दोनों हाथों में पिस्तौल लहरा रही है। यह वीडियो रात के समय बनाया गया है। लोगों का कहना है कि रील बनाने के चक्कर में नव युवक-युवती अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा है कि यह ग्रेटर नोएडा की सड़क पर बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि यह स्टंटबाजी कहां की गई है, उस स्थान का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस द्वारा वायरल वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…