राधा कुंड के 69 लोगों के खिलाफ उपद्रव का मुकदमा दर्ज किया…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2023/08/download-3-16.jpg)
मासूम बच्चे को पटक कर मार देने की घटना के बाद फूटा था लोगों का गुस्सां
मथुरा,। कस्बा राधा कुंड में बीते शनिवार को बेरहमी से साधुभेष धारी द्वारा छह वर्षीय बालक की हत्या के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बलवा किए जाने पर पुलिस ने 19 नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक बालक का पोस्टमार्टम करा लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ रिमांड कराएगी। गौरतलब है कि शनिवार की शाम कस्बा राधाकुंड के कुम्हार मोहल्ला निवासी छह वर्षीय मासूम बालक अंकित पुत्र हरपाल सैनी की साधु भेष में घूम रहे ओमप्रकाश पुत्र रामगोपाल निवासी रहावली थाना लहार जनपद भिंड मध्य प्रदेश ने सड़क पर पटक पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्याकांड के बाद आरोपी को मौके पर स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर अस्पताल भिजवाया, लेकिन बालक की हत्या के बाद आक्रोश पनप गया और लोग एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। इतना ही नही बालक के शव को कई घण्टे तक उठने नहीं दिया। कस्बा में दहशत फैल गई और लोगों द्वारा कोनई रोड पर खड़ी बरसाना के सन्त रमेश बाबा की संस्था से गरीब व असहाय लोगों की सेवा को आई एम्बुलेंस बस को ईट पत्थर, लाठी डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया। कई घंटे तक भय का माहौल पैदा हो गया। इस मामले में रविवार को पुलिस की ओर से उप निरीक्षक राघवेंद्र चौहान ने 19 नामजद में नेहना उर्फ विपिन मिश्रा, गोपाल मिश्रा पुत्रगण अशोक मिश्रा, परशुराम गुर्जर, लक्ष्मण वकील पण्डित, बलराम पुत्र देवी, राधे कौशिक पुत्र किस्सो, चंचल बोहरे, मोनू पुत्रगण कान्ता बोहरे, देवो पुत्र राम सिंह कुम्हार, बांके गोस्वामी पुत्र मूलचन्द्र गोस्वामी, विष्णु पान वाला, अनिल पुत्र मंगल गोस्वामी, जगदीश पुत्र विनोद मेंबर, लवकुश चौधरी पुत्र सिंह चौधरी, रवी पुत्र फूली, राधावल्लभ पुत्र कृष्णदास, भण्डारी, पूरन बघेल, छोटू पण्डित पुत्र कलुआ तथा 50 अज्ञात महिला व पुरुष सभी निवासीगण राधाकुण्ड थाना गोवर्धन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…