पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से मिलने लंदन पहुंचे शहबाज…

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से मिलने लंदन पहुंचे शहबाज…

लंदन, 21 अगस्त। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रविवार को लंदन पहुंच गए। वह अपने बड़े भाई पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में दोनों के बीच नवाज की घरवापसी पर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।

पाकिस्तान के संचार माध्यमों में आम चुनाव की तैयारियों की गहमागहमी के बीच शहबाज की लंदन यात्रा को तरजीह दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने सरकार में अपना 16 महीने का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शहबाज शरीफ की पहली ब्रिटेन यात्रा है। पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनके बेटे सलमान शहबाज भी लंदन गए हैं। शहबाज के कई पूर्व सहयोगी पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं। इनमें कई प्रमुख वकील भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को शहबाज शरीफ ने कहा था कि उनके बड़े भाई नवाज शरीफ सितंबर में पाकिस्तान लौटेंगे। वह इस संबंध में अपने बड़े भाई के साथ विस्तृत परामर्श करने के लिए लंदन जाएंगे। भ्रष्टाचार के मामलों में जवाबदेही अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ स्वास्थ्य कारणों से नवंबर 2019 से लंदन चले गए थे। तब से वह वहीं रह रहे हैं। 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति छुपाने के मामले में नवाज को आजीवन चुनाव लड़ने के अयोग्य ठहरा दिया था। इसके बाद नवाज ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…