ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार…
नई दिल्ली, 21 अगस्त। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही ग्लोबल मार्केट से नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के कारोबार में वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक दबाव में कारोबार करने के बाद मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज मिला-जुला कारोबार होता नजर आ रहा है।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले पिछले सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार करते रहे। पूरे सत्र में दबाव का सामना करने के बाद डाऊ जोंस 0.07 प्रतिशत की मामूली मजबूती के साथ 34,500.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,369.71 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डैक 0.20 प्रतिशत कमजोर होकर 13,290.78 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.66 प्रतिशत कमजोर होकर 7,262.43 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.39 प्रतिशत टूट कर 7,164.11 अंक के स्तर पर इस क्षेत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,574.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज दबाव के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 5 बाजार के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 बढ़त बनाए हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी 0.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,326.50 अंध के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,159.70 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। हैंग सेंग इंडेक्स में अभी तक 247.77 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आ चुकी है। फिलहाल ये सूचकांक 17,703.08 शंकर के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.09 प्रतिशत फिसल कर 16,365.78 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.38 प्रतिशत गिर कर 3,120.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 205.78 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,656.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी इंडेक्स 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,518.67 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत मजबूत होकर 1,520.54 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,863.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…