आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी को एनएलसी इंडिया से मिला ऑर्डर…

आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी को एनएलसी इंडिया से मिला ऑर्डर…

नई दिल्ली, 21 अगस्त। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक को तमिलनाडु में 51 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के संचालन और रखरखाव का एनएलसी इंडिया से ऑर्डर मिला है। आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (आईजीईएसएल) एक अग्रणी पवन ऊर्जा संचालन व रखरखाव (ओ एंड एम) सेवा प्रदाता है।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अनुबंध पांच साल का है, जिससे करीब 40 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा। इसमें बिजली निकासी प्रणाली सहित संचालन व रखरखाव शामिल है।

आईजीईएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. के. मथु सुधाना ने कहा कि यह अनुंबंध मिलना आईजीईएसएल और हमारी अनुषंगी कंपनी आई-फॉक्स विंडटेक्निक के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…