सितम्बर में शुरू होगा ‘इंडिया’ के पतन का सिलसिला : कठेरिया…
इटावा, 20 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो रामशंकर कठेरिया ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ तैयार हुआ विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ सितंबर माह में हर हाल में टूटना शुरू हो जाएगा।
सिंचाई विभाग के प्रशासनिक भवन गेस्ट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रो कठेरिया ने कहा, “‘इंडिया’ गठबंधन से सबसे पहले भागने वाले व्यक्ति दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल होंगे,दूसरे नंबर पर बिहार के ‘पलटूराम’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी और नकली हिंदुत्व वाले उद्धव ठाकरे, चुनाव आते आते सभी विपक्षी अपने अपने दल से अकेले चुनाव लडेंगे। 2024 के संसदीय चुनाव में देश की जनता एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को चुनने जा रही है।”
एक परिपक्व ज्योतिषविद की तरह बात करते हुये उन्होंने कहा है कि सितंबर माह में विपक्ष के इंडिया गठबंधन में फूट पड़ेगी और सभी दल अपने-अपने दलों से ही पार्टी चुनाव लड़ेंगे। विपक्षी एकता का इंडिया गठबंधन स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। एक दूसरे को धोखा देने का काम कर रहे है। सबसे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस गठबंधन से भाग खड़े होंगे। उसके बाद बिहार के पलटूराम वह भागेंगे उसके बाद अन्य दल भी इस गठबंधन से भाग खड़े होंगे। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी आखिरी पायदान पर खड़ी है और समाजवादी पार्टी अपने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के खाते में पांच से अधिक सीटें आती हुई नहीं दिखाई दे रही है और भारतीय जनता पार्टी 75 प्लस सीटें जीत करके एक रिकॉर्ड हासिल बनाएगी। भले ही अखिलेश यादव 80 सीटें जीतने के दावा करते हो लेकिन सच्चाई यही है कि समाजवादी पार्टी मात्र 5 सीटें हैं जीतने की स्थिति में दिख रही है। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी 75 प्लस सीट जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का काम करेगी।
यूपी के सड़को पर खुले आम घूमने वाले सांडो के सवाल पर उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को शर्म आनी चाहिए उन्हें इटावा की भाषा में कहें तो राजनेतिक सहूर नही है। योगी जी पर वंशवाद परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं जबकि मठ के महंत अवेद्यनाथ कभी चुनाव नही लड़े उनकी जगह योगी चुनाव लडे और सांसद बने थे।”
उन्होंने कहा, “नेता जी (मुलायम) की वजह से अखिलेश यादव एक बार मुख्यमंत्री बन गए थे। अब कभी सत्ता में नहीं आएंगे। उनका सपना, सपना ही रहेगा। अगर अखिलेश यादव को सांडों से अगर डर लगता है तो घर में घुसकर बैठें, यह भारत है। भारत में तो गाय, सांड, नंदी सभी रहेंगे, किसने कहा है कि राजनीति करिए,किसने कहा सड़कों पर घूमिए डर लग रहा है तो घर में बैठिए।”
प्रो कठेरिया ने कहा कि केंद्र की मोदी और योगी सरकार की योजनाएं देश और राज्य में काफी प्रभावित है जो भारतीय जनता पार्टी के जनमत को मजबूत करने का काम कर रही है, केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार की जनहित की नीतियां लोगों को खासी तादात में प्रभावित कर रही हैं, जब कभी गांव देहात का दौरा किया जाता है तो स्थानीय लोग ऐसा बताते हैं कि केंद्र और मोदी सरकार की नीतियां कहीं ना कहीं उनके लिए फायदेमंद है इसलिए गांव देहात के ग्रामीण मतदाता हर हाल में भारतीय जनता पार्टी के साथ में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
मणिपुर में भड़की हिंसा को लेकर के प्रो. कठेरिया ने कहा कि मणिपुर की हिंसा के लिए असल में कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है! कांग्रेस की नीतियां मणिपुर हिंसा के लिए वास्तविक जिम्मेदार है। इन सबके बावजूद केंद्र सरकार मणिपुर में स्थिति बेहतर करने में जी जान से जुटी हुयी है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…