राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कश्मीर के मुख्य सचिव को किया तलब…
श्रीनगर, 19 अगस्त। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आतंकवाद से पीड़ित की याचिका पर अगले महीने आयोग के समक्ष पेश होने के लिए जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव को समन जारी किया है।
आयोग की ओर से एनएचआरसी के सहायक रजिस्ट्रार (कानून) देबिंद्र कुंद्रा ने नोटिस जारी किया।
वर्ष 2020 में प्रसिद्ध कश्मीरी पंडित लेखक और कवि सर्वानंद कौल प्रेमी के पुत्र राजिंदर प्रेमी ने आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिनकी अप्रैल 1990 में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
शिकायत प्रथम जम्मू-कश्मीर राज्य मानवाधिकार आयोग की डिवीजन बेंच के फैसले के कार्यान्वयन में देरी को लेकर, जम्मू-और कश्मीर राज्य में आतंकवाद प्रभावित परिवारों की दुर्दशा के प्रति सरकार की उदासीनता के संबंध में थी।
आयोग ने पाया कि निर्देश के बावजूद प्रदेश के मुख्य सचिव अभी तक अतिरिक्त रिपोर्ट प्रस्तुत करने में विफल रहे हैं। इस मामले से संबंधित आयोग ने मुख्य सचिव को नई दिल्ली में स्थित अपने कार्यालय में 15 सितंबर तक अतिरिक्त रिपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…