उदयपुर के 13 निशानेबाजों का राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में चयन…

उदयपुर के 13 निशानेबाजों का राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में चयन…

उदयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान में उदयपुर के 13 होनहार निशानेबाजों का राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।
कोच प्रवीणसिंह ने बताया कि पिछले दिनों जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के 5500 निशानेबाजों ने भाग लिया,जिसमें उदयपुर स्थित द लीजेंड शूटिंग रेंज के 18 निशानेबाजों ने भी भाग लिया। उसमें से शहर के 13 निशानेबाजों का चयन राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
श्री सिंह ने बताया कि पिछले 1 वर्ष से कड़ी मेहनत और लगन से सभी विद्यार्थियों ने यह मुकाम हासिल किया। द लीजेंड शूटिंग रेंज के निदेशक गजेंद्र सिंह राणावत ने इन खिलाड़ियों को विशेष कोचिंग प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि चयनित निशानेबाज में महिला वर्ग में कृष्णा, जयश्री राठौर, साक्षी राजपूत, पूर्णिमा मिश्रा तथा अक्षिता शर्मा तथा पुरुष वर्ग में आशीष सिंह, जयेश बागड़ी, कुलश्रेष्ठ गोस्वामी, हर्षवर्धन राठौर, शिव राज सिंह, धु्रव पोरवाल, नीतीश सेवरिया तथा मनन गुप्ता का चयन हुआ।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…