बंगाल : यादवपुर विवि छात्र मौत मामले में चार और छात्र गिरफ्तार…
कोलकाता, 16 अगस्त । पश्चिम बंगाल में यादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के 18 वर्षीय छात्र की मौत मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस ने चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस द्वारा मंगलवार रात चलाए गये अभियान में चार लोगों को पकड़ा गया, जिसमें विश्वविद्यालय के तीन पूर्व छात्र शामिल हैं। इस मामले में अब तक कुल सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
एक अधिकारी ने बताया, ‘पूछताछ के दौरान उन्होंने अधिकारियों को बेतुके जवाब दिए, जिसके बाद हमने उन्हें कल रात गिरफ्तार कर लिया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे छात्र की मौत मामले में संलिप्त हैं। हम उन्हें बाद में अदालत में पेश करेंगे।’
इससे पहले, पुलिस ने 18 वर्षीय स्नातक छात्र की रैगिंग में कथित संलिप्तता को लेकर यादवपुर विश्वविद्यालय के तीन छात्रों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने तस्वीरों सहित जेयू के छात्र के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया है, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि छात्र की रैगिंग में यौन उत्पीड़न का तत्व शामिल था।
नादिया जिले के बगुला का रहने वाला स्वप्नदीप कुंडू (18) गत बुधवार रात करीब पौने 12 बजे मुख्य छात्रावास की बालकनी से कथित रूप से गिर पड़ा था और बृहस्पतिवार तड़के तकरीबन साढ़े चार बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…