जी20 की मेजबानी, कार्यक्रमों ने दुनिया को भारत के सामान्य लोगों के सामर्थ्य से परिचित कराया : मोदी…
नई दिल्ली, 15 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 समूह की भारत की मेजबानी का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा कि इस आयोजन एवं कार्यक्रमों ने दुनिया को भारत के सामान्य लोगों के सामर्थ्य से परिचित करा दिया है और देश की विविधता को विश्व अचंभे से देख रहा है।
लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करीब 90 मिनट तक राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करने का भारत को अवसर मिला है। पिछले एक साल से देश के हर कोने में जिस प्रकार से जी-20 के अनेक आयोजन व कार्यक्रम हुए हैं, उसने देश के सामान्य लोगों के सामर्थ्य से दुनिया को परिचित करवाया है।”
उन्होंने कहा, ‘‘भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है, जिस कारण भारत का आकर्षण बढ़ा है।”
जी20 दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है। इस समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। भारत अभी जी-20 समूह की अध्यक्षता कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया प्रौद्योगिकी आधारित हो गई है और आने वाला युग प्रौद्योगिकी से पूरी तरह प्रेरित होगा, ऐसे में भारत की एक नई भूमिका होने वाली है।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष वह जी20 शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली गए थे, वहां दुनिया के समृद्ध से समृद्ध और विकसित देशों के मुखिया, नेताओं ने डिजिटल इंडिया की सफलता के बारे में उनसे जानकारी ली और सवाल पूछे।
मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया का प्रभाव दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई जैसे शहरों तक ही सीमित नहीं है बल्कि टीयर-2, टीयर-3 शहरों के युवा इससे जुड़ चुके हैं, छोटे छोटे नगरों, कस्बों के युवा इससे जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि देश के छोटे शहर, अपने कस्बे, आकार और आबादी में छोटे हो सकते हैं लेकिन इनके प्रयास में कोई कमी नहीं है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…