मिश्र, गहलोत, वसुंधरा सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं…
जयपुर, 15 अगस्त । राजस्थान में राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कई मंत्रियों एवं विधायकों सहित कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को आज स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री मिश्र ने सोशल मीडिया पर कहा “सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
इस मौके श्री गहलोत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर ‘कोई भूखा न सोए’ की संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का शुभारंभ करूंगा। उन्होंने कहा “जश्न ए आज़ादी के इस गौरवशाली दिन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई।” डा जोशी ने कहा”आप सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
श्रीमती राजे ने भारतीय लोकतंत्र के महापर्व 77वें स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आजादी का यह त्यौहार हमें ना सिर्फ वीर सेनानियों के शौर्य व बलिदान की याद दिलाता है। बल्कि हजारों राष्ट्र चिंतकों द्वारा संजोए गए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के प्रति हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराता है।
उन्होंने कहा, “इस अप्रतिम और ऐतिहासिक अवसर पर मैं आजादी की लड़ाई को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं उन सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करती हूं, जिन्होंने स्वाधीनता की वेदी पर स्वयं को होम कर दिया।”
उन्होंने कहा कि चाहे पारिवारिक जीवन हो, सामाजिक जीवन हो, व्यक्तिगत जीवन हो या फिर राजनीतिक जीवन… ध्यान रहे, इन सबसे ऊपर हमारे लिए राष्ट्र प्रथम की भावना होनी चाहिए। जब देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्र पहले की भावना के साथ काम करेगा तो समृद्ध भारत का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा।”
श्री पायलट ने इस मौके समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, “स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों को मैं दिल से नमन करता हूं। आइए, आज के दिन हम मिलकर देश की एकता, अखंडता, संप्रभुता, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का प्रण लें।”
श्री डोटासरा ने देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस की सभी देश-प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, “भारतीय लोकतंत्र का यह महापर्व हमें उन असंख्य क्रांतिकारियों का स्मरण कराता है जिनके संघर्ष, त्याग समर्पण व बलिदान से हमें आज़ादी मिली। मैं उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत को कोटि-कोटि नमन करता हूं।”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डा सतीश पूनियां, केन्द्र एवं राज्य के कई मंत्रियों एवं विधायकों तथा अन्य गणमान्य लोगों ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…