स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन को लेकर की जा रही चेकिंग…
अलीगढ़, 13 अगस्त। 76वें स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर महानगर में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। शहर के सांप्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील जनपदों में शुमार अलीगढ़ में विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। विशेष अलर्ट के तहत स्टेशन, प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक आदि का आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि इस दौरान स्टेशन पर कोई संदिग्ध व्यक्ति या सामान नहीं मिला। उधर, स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर भर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सेक्टर स्कीम के तहत 20 सेक्टरों में बांटकर यहां मजिस्ट्रेट व पुलिस के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी प्रमुख बाजारों में कड़े सुरक्षा इंतजाम हैं तो रेलवे स्टेशन, बस अड्डे एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस का सख्त पहरा रहेगा। खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। दिन में एक तरफ जहां रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान बीडीएस टीम के साथ चलाया गया। वहीं शाम को अफसरों ने पुराने शहर व सिविल लाइंस इलाके में पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…