छात्रवृत्ति पाकर खिले मेधावियों के चेहरे…
कासगंज, । जनपद कासगंज के कस्बा मोहनपुरा में संचालित मास्टर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट द्वारा जेड इंस्टिट्यूट के सौजन्य से कराई गई निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा एवं छात्रवृत्ति हेतु सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम रानी अवंतीबाई इंटर कॉलेज रामपुर, मोहनपुरा में घोषित किया गया। उक्त परीक्षा में करीब 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। सभी सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रूप में पधारे सेवानिवृत प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा के कंप्यूटर शिक्षा आज के दौर में प्रत्येक छात्र के लिए अति आवश्यक है। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य एवं भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनिवास सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती हैं। पर्यवेक्षक दीपक मिश्रा ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं समय-समय पर आयोजित की जानी चाहिए और इसके लिए मास्टर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उक्त परीक्षा में शिखा चैहान ने प्रथम, नम्रता पुंडीर ने द्वितीय, एवं अर्चना पुंडीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी को 1 वर्षीय एडीसीए तथा 6 माह का डीसीए कोर्स निःशुल्क एवं साथ में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। अन्य सफल अभ्यर्थियों में लगभग 270 प्रतिभागियों को छात्रवृत्ति के माध्यम से रियायती दरों पर कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। अंत में परीक्षा प्रभारी रोशन सिंह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डायरेक्टर दुष्यंत कुमार, दिनेश कुमार, पूरन सिंह, रविकांत, पूजा, दीक्षा, अनुराग परमार, सचिन कुमार, हरवेंद्र, निखिल आदि स्टाफ एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…