अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे हंटर पर कसा कानूनी शिकंजा…
वाशिंगटन, 12 अगस्त । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के पुत्र हंटर बाइडेन कानूनी शिकंजे से बाहर नहीं निकल पा रहे। उनकी मुसीबत लगातार बढ़ रही है। अटॉर्नी जनरल मेरिक बी. गारलैंड ने कर और बंदूक के आरोपों पर एक याचिका समझौते को पुनर्जीवित करने के लिए बातचीत के बाद शुक्रवार को आरोपों की जांच कर रहे संघीय अभियोजक डेविड सी. वीज को विशेष वकील का दर्जा प्रदान कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कदम से यह संभावना बढ़ गई है कि हंटर पर मुकदमा चलाया जा सकता है। हंटर के वकील और डेलावेयर में संघीय अभियोजक डेविड सी. वीज के साथ काम करने वाले अभियोजक पिछले सप्ताह से याचिका समझौते पर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे।
आरोप है कि हंटर बाइडेन ने जानबूझकर आयकर का भुगतान नहीं किया। वह 2017 और 2018 में 15 लाख डॉलर से अधिक का टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल नहीं कर पाए। इन दो सालों में उनकी कमाई पर लगभग एक लाख डॉलर से अधिक का बकाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हंटर को टैक्स मामले में जेल की हवा खानी पड़ सकती है। हंटर पर टैक्स चोरी और गैरकानूनी रूप से हथियार रखने का संगीन आरोप है। वह डेलावेयर की कोर्ट के समक्ष आरोपों को स्वीकार भी कर चुके हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…