जायडस लाइफसाइंस का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में दो गुना होकर 1,086.9 करोड़ रुपये…
नई दिल्ली, 11 अगस्त । भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंस लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल -जून) तिमाही में शुद्ध लाभ दो गुना होकर 1,086.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुद्ध लाभ 518.3 करोड़ रुपये था।
जायडस लाइफसाइंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन आय सालाना आधार पर 29.6 प्रतिशत बढ़कर 5,139.6 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,964.4 करोड़ रुपये थी।
भारत में पहली तिमाही में 1,920.6 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,816.7 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका में बिक्री में 57.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। वहां इस साल पहली तिमाही में 2,454.1 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,559.2 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘हम वित्तीय वर्ष में लाभदायक वृद्धि हासिल करने और इस तरह हितधारक मूल्य को बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं।”
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…