वेश प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…
अलीगढ़, । विद्या भारती द्वारा संचालित लक्ष्मी नारायण सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेह नगला खैर अलीगढ़ में वेश प्रतियोगिता आयोजित की गई। निर्णायक के रूप में महेश चंद्र शर्मा पूर्व अपर जिला अधिकारी कृषि विभाग व जयपाल सिंह राठौड़ रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र शर्मा ने प्रतियोगिता के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहां के प्रतियोगिता का उद्देश्य बालकों में स्वच्छता, व्यवस्था, देश के प्रति सजगता, एकरूपता के गुणों को विकसित करना है।
शिशुओं के प्रयास की निर्णायकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक कृष्ण ने अपने जन्मदिन पर शिशुओं में मिष्ठान वितरित करके भारतीय संस्कृति के विचारों को अग्रसारित किया।
इस अवसर पर प्रबंधक जयसक तेवतिया, पंकज सैनी, रंजना द्विवेदी, शारदा, गोपाल, अमूल, अशोक, संजय शर्मा, संगीत आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। स्थान प्राप्त करने वाले शिशुओं में प्रथम स्थान देवांश, सृष्टि ,लव शर्मा, यश भारद्वाज ,राशि, प्रिया सुमित कुमार ,जीतू ,जतिन ,सौम्या द्वितीय स्थान भावना ,रिया, शर्मा ध्रुव ,वंश कुमार, नंदिनी ,शालू, वंश अग्रवाल ,भानु ,कल्पना तृतीय स्थान लक्ष्य,रोशनी यश सैनी, वैष्णवी, जतिन, रुद्र ,तेजस, महक आदि रहे।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…