जय जवाहर-जय भीम के नारे के साथ दलित-मुस्लिम जनसम्पर्क सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन…
बुलंदशह, । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देश व प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर आवाहन पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा आयोजित जय जवाहर-जय भीम के नारे के साथ दलित-मुस्लिम जनसम्पर्क सप्ताह कार्यक्रम किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने मालागढ़ ग्राम विधानसभा बुलंदशहर में बैठक की। फिर गांव में जाकर लोगों से बातचीत की। उप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद मुनीर अकबर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों के बारे में तफसील से बताया और भाजपा सरकार ने किस तरह सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करके भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है। इसकी ताजा मिसालें मणिपुर की जातीय हिंसा हो या हरियाणा की हिंसा हैं। देश को नफरती सोच की नही बल्कि एक ऐसी समावेशी सोच की जरूरत है। जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश को खुशहाली तथा तरक्की के रास्ते पर लेकर चले। जब देश की फिजाओं में गंगा-जमुनी तहजीब के तराने गूंजेंगे देश खुशहाल भी होगा और मजबूत। पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष रहमत अली ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन सभी का तहेदिल से शुक्रगुजार हूँ। जिन्होंने नफरत के दौर में भाईचारा और एक सभ्य समाज बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हरियाणा के गुरुग्राम में दंगाईयों द्वारा जलायी गई घर और दुकानों में एक दुकान कल्लू मियां की थी। दुकान जल जाने की वजह से कल्लू मियां परेशान थे। तब योगिता भयाना तथा जाकिर त्यागी और उनकी टीम आगे आये और कल्लू की दुकान बनवायी तथा सामान खरीद कर दिया। योगिता ने कहा कि अगर आपको कोई परेशान करे तो हम सब आपके साथ हैं। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष नया पंचायत मालागढ़ अनुराग शर्मा, ग्राम अध्यक्ष मालागढ़ विनय शर्मा, ज़ीशान खान जिला सचिव, गांधी पंचायत राज अगौता ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गौतम, जिला मीडिया प्रभारी भूपेंद्र, सत्येंद्र जाटव, पदम अमरपाल, लीला जाटव, राजू जाटव, मोहित, शिवम, विशाल आदि ग्रामीण लोगों ने संवाद को महत्व दिया और कांग्रेस पार्टी के विचारों में मनन करने का संकल्प लिया।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…