हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये…

हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिये…

जिलाधिकारी को पोस्ट मास्टर ने भेंट किया तिरंगा…

जिले के सभी डाकघरों में जनसामान्य के लिये उपलब्ध रहेगा तिरंगा…

कासगंज, । जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पोस्ट मास्टर कासगंज रजनीश यादव द्वारा तिरंगा भेंट कर अभियान को सफल बनाने में डाकघरों के योगदान की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में पूर्ण सहयोग करने के लिये जिले के सभी डाकघरों में जनसामान्य को तिरंगा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। नागरिकों द्वारा मात्र 25 रूपये के भुगतान पर निर्धारित साइज का तिरंगा झण्डा प्राप्त किया जा सकता है। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्र्रम के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में मनाया जा रहा है। पूर्ण उत्साह एवं राष्ट्रीयता की भावना से हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी घरों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, दुकानों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूल कालेजों, राशन की दुकानों, थाना, पुलिस चैकी सहित समस्त उचित स्थानों पर पूर्ण उत्साह एवं राष्ट्रीय भावना के साथ तिरंगा फहरा कर कार्यक्रम को सफल बनाया जाये।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…