चोरी की स्कूटी के साथ युवक पकडा…
मथुरा, । बरसाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान युवक को चोरी की स्कूटी के साथ पकडा। इसके पास से चार एन्ड्रोईड मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद किये हैं। स्कूटी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी। राणा की प्याऊ से करीब 50 कदम आगे नंदगांव रोड से सागर पुत्र जिले सिंह निवासी सराय खटेला थाना मुंडकटी जिला पलवल हरियाणा को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। युवक स्कूटी के कागजात नहीं दिखा सका। साथी स्कूटी पर फर्जी नम्बर प्लेट भी लगी हुई थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…