नोएडा सोसाइटी लिफ्ट हादसा : गिरफ्तार एओए को जमानत मिली…
नोएडा (उप्र), 09 अगस्त। सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के सेक्टर 137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी में लिफ्ट की तार टूटने से तीन अगस्त को हुई 72 वर्षीय महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) के अध्यक्ष कर्नल रमेश गौतम को पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय अदालत में पेश किया और अदालत से उन्हें जमानत मिल गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि तीन अगस्त को सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरा सोसाइटी की लिफ्ट की तार टूटने से सोसाइटी की निवासी सुशीला देवी की लिफ्ट में फंसकर मौत हो गई थी। इस मामले में एओए के अध्यक्ष रमेश गौतम, उपाध्यक्ष आनंद पाल चौहान, जनरल सेक्रेटरी सुखपाल सिंह राणा, कोषाध्यक्ष नीतू तथा रखरखाव करने वाली कंपनी के कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि गौतम को पुलिस ने घटना वाले दिन हिरासत में ले लिया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सोमवार को अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली। मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
गौतम ने आरोप लगाया, ”वह एओए के पद पर वह स्वैच्छिक रूप से काम कर रहे हैं, इसके बावजूद कुछ लोगों के उकसाने पर बड़ी संख्या में निवासियों ने पहले टावर के नीचे डेढ़ घंटे और फिर दो घंटे तक पुलिस वाहन में उन्हें बंधक बनाए रखा। उन्होंने भीड़ की आड़ में हिंसा की कोशिश की।”
उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, लेकिन जल्द वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने दो महीने पहले उन्हें सोसाइटी के रखरखाव, सुरक्षा का काम सौंपा था, लेकिन उसने रखरखाव और सुरक्षा के मद का लगभग 35 करोड रुपये का कोष अब तक नहीं दिया है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…