लिपिकों की वेतन बढ़़ाने की मांग को पूरा करे सरकार : प्रो. बीके कौशिक…

लिपिकों की वेतन बढ़़ाने की मांग को पूरा करे सरकार : प्रो. बीके कौशिक…

बी.के कौशिक ने वार्ड नंबर नौ में लोगों से संवाद भी किया…

करनाल,। आम आदमी पार्टी के बिजली आंदोलन (बिजली अभियान) के तहत पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. बीके कौशिक ने वार्ड नंबर नौ में लोगों से संवाद किया। साथ में ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाभ सिंह आर्य मौजूद रहे। घर-घर जाकर हरियाणा की बिजली स्कीमों को लेकर लोगों को सचेत किया। इस मौके पर प्रो. बीके कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हरियाणा में घर-घर तक जाएंगे और लोगों को बताएंगे कि किस तरह खट्टर सरकार ने प्रदेश में अव्यवस्था फैला रखी है। अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए प्रदेश में बिजली को महंगा कर दिया गया। गांव-शहर में बिजली की कटौती होती रहती है। सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब में 300 और 200 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है। दोनों राज्यों के लाखों लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ मिला है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाभ सिंह आर्य ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर फ्री बिजली का प्रावधान किया जाएगा। इसके बाद प्रो. बीके कौशिक कार्यकर्ताओं के साथ जिला सचिवालय के सामने धरने पर बैठे लिपिकों को समर्थन देने पहुंचे। इससे पहले भी प्रो. बीके कौशिक ने कई बार सरकार से मांग की है कि लिपिकों की वेतन बढ़़ाने की मांग स्वीकार की जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में ही लिपिकों के ग्रेड में भेदभाव किया गया है। लिपिकों का एक ऐसा वर्ग भी है जिसे 35 हजार 400 ग्रेड पे मिलता है। इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लाभ सिंह आर्य ने कहा कि लिपिकों को धमकी दी जा रही है कि अगर वह धरने पर बैठेंगे तो उन्हें पद से हटा दिया जाएगा। यह सरकार की तानाशाही है। आप आम आदमी लिपिकों के साथ खड़ी है। अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…