महज कागजों में ही हुआ शहर का विकास: मुकेश रोहिल्ला…
सिरसा,। युवा नामदेव सभा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रोहिल्ला ने कहा कि सिरसा जिले के विकास और सौंदर्यीकरण का ढिंढोरा पीटने वाले नेता महज प्रचार के लिए ही कार्य कर रहे हैं और विकास के लिए आई राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। सोमवार को जारी बयान में रोहिल्ला ने कहा कि आज सिरसा शहर के भादरा पार्क की जो दुर्दशा है, वह शहरवासियों से छुपी नहीं है। पहले पार्कों के सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों रुपयों की बंदरबांट की गई। इससे पहले सिरसा नगर परिषद में शहर के सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए डकार लिए गए। सिरसा शहर में सडक़ों पर पीली पट्टी खींचने व गड्ढे भरने के नाम पर भी करोड़ों रुपए के बिल कागजों में पास करवाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया है। आज शहर में खींची गई न तो वो पीली पट्टी है और नहीं सडक़ों में गहरे गड्ढों को भरा गया। उन्होंने राज्य सरकार व प्रशासन से आग्रह किया कि उपरोक्त कार्यों में जिस किसी का भी हाथ रहा है, उन पर त्वरित कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…