घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख…
नई दिल्ली, 07 अगस्त । मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का माहौल बनता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव भी बना। लेकिन थोड़ी देर बाद ही खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार संभलता हुआ भी नजर आया। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 27 प्रतिशत और निफ्टी 26 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के टिकट शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, डिवीज लेबोरेट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एनटीपीसी के शेयर 2.90 प्रतिशत से लेकर 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 1.82 प्रतिशत से लेकर 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल 1,972 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1,231 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर 741 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान में और 25 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 शेयर बढ़त के साथ और 13 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बीएसई का सेंसेक्स आज 90.15 अंक की तेजी के साथ 65,811.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक गिरकर 65,748.26 अंक तक पहुंच गया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने एक्टिव होकर लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 178.35 अंक की बढ़त के साथ 65,899.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी आज 59.85 अंक की मजबूती के साथ 19,576.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बने बिकवाली के दबाव की वजह से ये सूचकांक भी लुढक कर 19,524.80 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद लिवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने भी तेजी का रास्ता पकड़ लिया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 50.20 अंक मजबूत होकर 19,567.20 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी आज मिली जुली शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 130.29 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,590.96 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50.80 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,567.80 अंक के स्तर पर बना हुआ था। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 480.57 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,721.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 135.35 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,517 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…