ऑस्ट्रेलिया में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत…
सिडनी, 05 अगस्त। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के शहर साउथ यारा में अंधाधुंध गोलीबारी हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। ऑस्ट्रेलियाई राज्य विक्टोरिया की पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। विक्टोरिया पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, घटना 4 अगस्त की रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर हुई। गोलीबारी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया। पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को जानलेवा चोटें आईं जिसके बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि जासूस अभी भी घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…